सपने में बीमार होना,जानिए मतलब sapne main bimar hona

सपने में बीमार होना,आज के इस आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है । स्वप्न शास्त्र नामक सपने में देखने का अर्थ क्या होता है किस वेबसाइट में आप सभी का स्वागत करते हैं । आज हम आपको सपने में बीमार होते देखना, बीमारी लगना या किसी दूसरे को बीमारी होना इसका अर्थ क्या होता है इससे जुड़ी जानकारी आपके साथ शेयर करने वाले हैं ।

जब हम हमारी सेहत या तबीयत की बात करते हैं तो हम चौकाने हो जाते हैं । हम कहने के लिए तो हमारी तबीयत की देखभाल अच्छा से रखते हैं लेकिन क्या वाकई में हम हमारी सेहत का ख्याल रख पाते हैं । उसका उत्तर नहीं ही होगा । दोस्तों आपको आपकी सेहत की देखभाल अच्छे से रखनी चाहिए जिससे आपके रोगप्रतिकारक शक्ति स्ट्रांग बनी रहे और आप बीमारी से दूर रहे । यदि आप सपने में बीमारी से जुड़े हुए कोई भी दृश्य देखते हैं तो आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए । चलिए जानते हैं सपने में बीमारी का दृश्य देखना कैसा होता है ।

सपने में बीमार होना : sapne main bimar hona

बीमार होने का दृश्य अपने सपने में देखना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । यह सपना हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आपकी सेहत खराब हो सकती हैं । आप किसी बीमारी के चंगुल में फंस सकते हैं । ऐसे में आपको खुद की देखभाल ध्यान से करनी चाहिए ।

सपने में बीमारी से मुक्ति प्राप्त करना : sapne main bimari se mukti milna

यदि आपको सपने में बीमारी से मुक्ति प्राप्त होती है ऐसा दृश्य दिखाई देता है तो यह शुभ माना गया है । आप परेशान मुक्त होने वाले हैं । आपको सारी परेशानियों से छुटकारा प्राप्त होने वाला है । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में अचानक बीमार पड़ना : sapne main achanak bimar padna

अचानक बीमार पड़ने का दृश्य अपने सपने में देखना अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपको अनचाही मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है । ऐसे मैं आपको निडर होकर मुसीबतों का सामना डटकर करना चाहिए और उस पर विजय हासिल होने की कोशिश करनी चाहिए ।

1सपने में बीमार होना,जानिए मतलब sapne main bimar hona

सपने में अस्पताल भर्ती होना : sapne main hospital main bhrti hona

अस्पताल में भर्ती होने का दृश्य अपने सपने में देखना अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपको पैसों का भारी नुकसान होने का यह सपना संकेत देता है । बड़ी राशि में आपके पैसे कहीं अटक सकते हैं । आपकी पैसों की रोलिंग टूट सकती है और पैसों का नुकसान होने का यह सपना संकेत देता है ।

सपने में अस्पताल देखना,जानिए Sapne Main Hospital Dekhna

बीमारी से मृत्यु होने का सपना देखना : sapne main bimari se mrutyu hona

दोस्त बीमारी से मृत्यु होने का सपना देखना अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपका रिश्ता अपने सगे संबंधियों के साथ खराब हो सकता है ‌ पारिवारिक रिश्तो में मतभेद होने का यह सपना संकेत देता है ।

और पढ़ें: क्या,सपने में मृत्यु दिखाई देती है? तो जानिए,क्या हो सकता है इसका मतलब…

सपने में जानलेवा बीमारी होते देखना : sapne main janleva bimari hona

जानलेवा बीमारी होने का दृश्य देखना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । आने वाले दिनों में आपको बड़ी राशि में लगाए हुए शेयर या जमीन में पैसे डूब सकते हैं । सोने के भाव में लिए हुए शेयर या जमीन का भाव रद्दी भर हो सकता है । इसके चलते आपके बहुत पैसे टूटने वाले हैं इसकी ओर यह सपना सूचना देता है ।

सपने में बीमारी का इलाज कराना : sapne main bimari ka ilaj karna

बीमारी से इलाज कराने का दृश्य देखना शुभ माना जाता है । यह सपना नुकसान कम होने का और साथ ही कार्य में थोड़ा-थोड़ा करके फायदा होने का सूचक माना जाता है । आपका जो कार्य लॉस में चल रहा था अब धीरे-धीरे प्रॉफिट की ओर आगे बढ़ रहा है । इसकी ओर यह सपना संकेत देता है ।

सपने में घर के सभी सदस्य को बीमार देखना : sapne main family bimar padna

यदि आप सपने में सभी सदस्य को बीमार होते देखते हैं तो यह सपना दुर्भाग्यपूर्ण मना गया है । आने वाले दिनों में आपके परिवार पर एक साथ कहीं मुसीबत आने वाली है । मुसीबत के चलते पारिवारिक परिजनों में मतभेद बढ़ सकते हैं और यह आपके लिए मानसिक तनाव बन सकता है ।

सपने में मां को बीमार देखना : sapne main maa ko bimar dekhna

यदि आप अपने मां को बीमारी की अवस्था में देखते हैं तो यह अशुभ माना जाता है । यह सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आप पर मानसिक तनाव बढ़ने वाला है । आप मानसिक रोग का शिकार हो सकते हैं ।

sapne main bimar hona

सपने में मां को देखना,जानिए इसका मतलब sapne main Maa ko dekhna

सपने में पिताजी को बीमार देखना : sapne main pitaji ko bimar dekhna

ज्योतिष गुरु की मानें तो ख्वाब में अपने पिता को बीमार देखना दुर्भाग्यपूर्ण माना गया है । यह सपना आर्थिक गिरावट को स्पष्ट करता है । आपकी आर्थिक स्थिति की रीड की हड्डी टूट सकती है और आप अमीरी से गरीबी की ओर बढ़ रहे हैं । इसकी ओर यह सपना संकेत देता है ।

सपने में पिताजी को देखना,जानिए इसका मतलब(sapne main pitaji ko dekhna)

सपने मैं बीवी को बीमार देखना : sapne main bivi ko bimar dekhna

स्वप्न शास्त्र अनुसार यह सपना जिसमे आप अपनी बीवी को बीमार देखते है। इसके अनुसार आप अपने काम और कार्य क्षेत्र में कुछ ना कुछ कारण वश नुस्कान उठाने वाले हो, इसका जिमेदार आप ना होकर किसी और की वजह से आप को यह तकलीफ होने वाली है। इसलिए सपने मैं बीवी देखना यह आपके लिए अच्छा सपना साबित नहीं हो सकता है।

सपने मैं अपने बच्चो को बीमार देखना : sapne main apne bachon ko bimar dekhna

दोस्तों यह सपना आपके निजी जिंदगी मैं काफी प्रभाव डाल सकता है। जिसे की आप अपने परिवार के साथ किसी से अनबन हो सकती है और उसकी वजह से आपके लिए उनके मन मैं नकारात्मक विचार पैदा हो सकते है। इसलिए आप बिलकुल भी किसी से उलझे नही और किसी को हसी मजाक मैं कुछ ऐसा ना बोल दे की, उसकी वजह से आपके संबंध उनसे खराब हो जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *