सपने में बारिश देखना,क्या होता है अर्थ Sapne Main Barish Dekhna

सपने में बारिश देखना,आज के इस आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है।स्वप्न-शास्त्र नामक सपने में देखने का अर्थ इस वेबसाइट में हम आप सभी का स्वागत काम करते हैं।आज हम आपको सपने में बारिश देखने का अर्थ क्या होता है इसकी जानकारी बताने की कोशिश करेंगे।दोस्तों,बारिश का इंतजार हर कोई शख्स करता है।इंसान ही नहीं बल्कि दुनिया में मौजूद सभी जीव जंतुओं से लेकर पेड़ पौधे और पशु पक्षी तक बारिश का इंतजार करते हैं।

लेकिन,क्या वाकई में बारिश को सपने में देखना शुभ माना जाता है।आज हम बारिश से जुड़े सभी पुरुषों को स्वप्न शास्त्र अनुसार क्या मानते हैं इस की ओर जानकारी देने वाले हैं।तो चलिए जानते हैं बारिश का स्वप्न फल क्या कहलाता है।

सपने में पैसों की बारिश होते देखना Sapne Main Paise ki Baarish Dekhna

सपने में बारिश देखना Sapne Main Barish Dekhna

स्वप्न-शास्त्र अनुसार ख्वाब में बारिश देखने का अर्थ लाभदायक माना गया है।यह सपना लाइफ में आने वाली खुशियों को स्पष्ट करता है। आपकी लाइफ में ढेर सारी खुशियों का आगमन होने का यह सपना संकेत देता है।इसलिए,आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए।

सपने में बारिश की बूंदे देखना Sapne Main Barish ki Bunde Dekhna

मित्रों यदि आप सपने में बारिश की बूंदे देखते हैं तो यह सपना लाइफ में छोटी छोटी खुशियां आने का संकेत देता है । इन नन्हे छोटी खुशियों से आपके घर का वातावरण अच्छा होने वाला है । इसलिए इस सपने से आपको खुश होना चाहिए ।

सपने में बारिश का पानी घर आते देखना Sapne Main Barish ka Pani Ghr Main Aate Dekhna

यदि आपके घर बारिश का पानी आता दिखाई देता है तो यह सपना अशोक माना जाता है । बारिश का पानी घर में आना मुसीबत और परेशानियों का आगमन माना गया है । ऐसे में आपको मानसिक तनाव भी हो सकता है ।

सपने में बिजली देखना,क्या होता है इसका अर्थ,जानिए(Sapne Main Bijli Dekhna)

सपने में बारिश में भीगना sapne main barish main bhigna

यदि आप सपने में बारिश के पानी में भीगते नजर आते हैं तो यह सपना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । आने वाले समय में आपको अपने व्यवसाय में भारी नुकसान होने का यह सपना संकेत देता है ।

सपने में तेज बारिश देखना sapne main tej barish

तेज मूसलधार बारिश देखना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । यह सपना सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आप पर एक साथ कई मुसीबतें आने वाली है । यह सपना आने वाली मुसीबतों को स्पष्ट करता है ।

सपने में छाता देखना,क्या हो सकता है sapne main Umbrella dekhna

सपने में बारिश के साथ काले बादल देखना sapne main kale baddal dekhna

दोस्तों यदि आप बारिश के साथ काले बादल को आकाश में मंडराते हुए देखते हैं तो यह सपना असफलता की निशानी है । आने वाले दिनों में आपको अपने कार्य में हार का सामना करना पड़ सकता है । इसलिए आपको अपने कार्य में ज्यादा ध्यान देना चाहिए जिससे कार्य में आप जीत हासिल कर पाए ।

सपने में बारिश से नुकसान होना sapne main barish hone pr nuksan hona

यदि आपके सपने में बारिश से नुकसान होते आपको दिखाई देता है तो यह सपना अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपको पैसे का घाटा हो सकता है । आपका पैसा डूब सकता है । ऐसे में आपको पैसे के लेन-देन पर रोक लगानी चाहिए ।

सपने में बारिश ना होना sapne main barish na hona

बारिश ना होने का ख्वाब देखना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । यह सपना सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आप जितनी चाहिए मेहनत कर ले लेकिन फल स्वरुप आपको नेगेटिव न्यूज़ प्राप्त हो सकती है । सफलता प्राप्ति हेतु आपको समय का इंतजार करना पड़ सकता है ।

सपने में बारिश के मौसम में बीमार पड़ना sapne main barish se bimar hona

दोस्तों यदि आप बारिश के मौसम में बीमार होने का ख्वाब देखते हैं तो यह सपना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । यह सपना मुसीबत के समय खुद को अकेला महसूस कर रहा माना गया है । आने वाला समय आपके लिए कठिनाइयों से भरा हो सकता है जिसका सामना आपको अकेला करना पड़ सकता है ।

सपने में बीमार होना,जानिए मतलब sapne main bimar hona

सपने में बारिश का इंतजार करना sapne main barish ka intejar karna

यदि आप सपने में बारिश का इंतजार करते दिखाई देते हैं तो यह सपना मुसीबतों से छुटकारा पाने के लिए आप कशमकश में लगे हैं इसको स्पष्ट करता है । आप अपने परेशानियों से जल्द मुक्ति पाने वाले हैं इसकी ओर भी यह सपना संकेत देता है ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!