सपने में मिट्टी के बर्तन देखना Mitti ke bartan sapne main dekhna
सपने में मिट्टी के बर्तन देखना,आज के इस आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है । स्वप्न शास्त्र नामक सपने में देखने का अर्थ क्या होता है इस वेबसाइट में हम आप सभी का स्वागत करते हैं । आज हम आपको सपने में मिट्टी का बर्तन देखने का अर्थ क्या होता है इसकी जानकारी आपको बताने वाले हैं । दोस्तों आज के समय में हम एलुमिनियम, स्टील और लोखंड से बने हुए बर्तन रसोई घर में देखते हैं ।
लेकिन प्राचीन समय में मिट्टी के बर्तन हुआ करते थे जहां मिट्टी के तवे पर रोटी बनाई जाती थी । मिट्टी के बर्तन होते हैं जिसमें खाना रखा जाता था और मिट्टी की थाली में खाना खाया जाता था । यदि आपको सपने में मिट्टी के बर्तन दिखाई देते हैं, तो आपको हमारा यह आर्टिकल अवश्य पढ़ना चाहिए । चलिए जानते हैं मिट्टी के बर्तन का स्वप्न फल क्या कहलाता है ।
मिट्टी के बर्तन को सपने में देखना : Mitti ke bartan sapne main dekhna
स्वप्न शास्त्र अनुसार, यदि आप सपने में मिट्टी के बर्तन को देखते हैं। तो यह लाभदायक सपना माना गया है । आने वाले दिनों में आपके घर में सुख, शांति होगी और आप शांति से अपना जिंदगी व्यतीत कर सकते हैं । इस तरफ यह सपना इशारा करता है। तो इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।
सपने में प्रेग्नेंट होना,जानिए इसका मतलब sapne main pregnant hona
सपने में मिट्टी का बर्तन बनाना : sapne main mitti ke bartan banana
मित्रों, यदि आप सपने में मिट्टी के बर्तन बनाते दिखाई देते हैं, तो यह लाभदायक सपना कहलाता है । आने वाले दिनों में आपको सफलता की नई दिशाएं प्राप्त होगी और आप अपने कार्य में सफलता के नए पुल बांधने वाले हैं । आप अपने काम के साथ और कई कामों मैं शामिल होंगे और उस मैं भी आप सफलता हासिल करोगे तो इसलिए, आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।
सपने में मिट्टी के बर्तन खरीदना : sapne main mitti ke bartan khridna
मिट्टी के बर्तन खरीदने का दृश्य अपने सपने में देखना शुभ माना गया है । यह सपना आर्थिक रूप से मजबूत होना माना गया है । पैसों की सभी परेशानी दूर होने वाले हैं और आप के आर्थिक व्यवस्था मजबूती की ओर आगे बढ़ने वाली है । लेकिन आपको अपने खर्चे के उपर नियत्रण रखना होगा फालतू खर्चे की बजहसे आप कर्जे मैं पड़ सकते हो,तो आपको यह सपना सतर्क होने का इशारा देता है।
सपने में कंगाल होना,जानिए क्या होता है Sapne Main Kangal Hona
सपने में मिट्टी के बर्तन बेचते देखना : sapne main mitti ke bartan bechte dekhna
दोस्तों यदि आप ख्वाब में मिट्टी के बर्तन बेचते दिखाई देते हैं तो यह अशुभ सपना माना जाता है । आने वाले दिनों में आपको पैसे की जरूरत हो सकती है, क्योंकि आपका व्यवसाय संकट में आ सकता है । व्यवसाय को सही जगह पर लेकर आने के लिए आपको बैंक लोन या कर्ज लेना पड़ सकता है । लेकिन यह सब करते वक्त आपको किसी की सलाह लेना जरूरी है। आपसे कोई गलती ना हो जाए और आप किसी बड़ी मुसीबत मैं ना पड़ जाए इसलिए कोई भी फैसला आपको सोच समझकर करना अनिवार्य हो जाता है।
सपने में बहुत सारे मिट्टी के बर्तन देखना : sapne main bahot sare mitti ke bartan dekhna
यदि आप ख्वाब में बहुत सारे मिट्टी के बर्तन देखते हैं तो यह शुभ माना गया है । आने वाले दिनों में आपको अपने मेहनत के फल स्वरुप शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं । यह सपना आपकी सफलता में चार चांद लगाने वाला है इसकी सूचना देता है । तो आपको इस सपने से खुश हो जाना चाइए
सपने में मिट्टी का दिया बनाना sapne main mitti ka diya banana
सपने में मिट्टी के बर्तन में खाना खाना : sapne main mitti ke bartan main khana khate dekhna
यदि आप सपने में मिट्टी के बर्तन में खाना खाते देखते हैं तो यह शुभ सपना माना गया है । आने वाले दिनों में आपके घर परिवार में आपसी रंजिश क्लेश और इरशा दूर होगी । परिवार में भाईचारा बढ़ेगा और इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए । लेकिन आपको ध्यान रखना है की हसी मजाक मैं आपसे कोई गलत बात न हो जाए जिससे की किसी को आपकी बात गलत लग जाए और आपके रिश्ते मैं दूरी पैदा हो जाए
सपने में मिट्टी का बर्तन टूटना : sapne main mitti ka bartan tutna
मिट्टी के बर्तन टूटने का ख्वाब देखना दुर्भाग्यपूर्ण माना गया है । पारिवारिक रिश्तो में मतभेद लड़ाई, झगड़े, इरशा बढ़ने वाला है । इसकी ओर यह सपना संकेत देता है । इसलिए आपको सतर्कजो जाना चाइए और अपनी जुबान के उपर काबू रखकर किसी से भी बात करनी चाइए सोच समझकर अपने से छोटे भाई बहन को आपको अच्छे से समझ लेना है और उनको अच्छी बाते करके समझना भी है। जिसे की आपके रिश्ते मैं खटास पैदा ना हो
सपने में मारामारी करना,मतलब क्या होता है Sapne main Mara-Mari Karna
सपने में मिट्टी का बर्तन चोरी होना : sapne main mitti ke bartan chori hona
दोस्तों सपने में मिट्टी के बर्तन चोरी करने का दृश्य देखना दुर्भाग्यपूर्ण माना गया है । आने वाले दिनों में आपको अपने बिजनेस में घाटा होने वाला है । यदि आप नौकरी करते हैं तो नौकरी छूट सकती हैं । आने वाले दिनों में आप पर मानसिक तनाव बढ़ाने वाला है । इसलिए, आपको धैर्य से काम लेना होगा और खुद के उपर भरोसा रख आगे भड़ना होगा मेहनत जारी रखने से आपको आज ना कल सफलता फिर से हासिल होगी
सपने में चोर देखना,क्या यह शुभ हो सकता है? Sapne Main Chor Dekhna
सपने में मिट्टी का तवे पर रोटी सेकना : sapne main mitti ke bartan pr rotti sekna
दोस्तों मिट्टी के तवे पर रोटी सेकने का अर्थ शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपको सफलता हासिल होने वाली है । यह सपना कार्य में सफलता प्राप्ति पर आपको सफलता प्राप्ति हेतु नवाजा जाया जा सकता है । और आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होने वाली है । इसकी ओर सूचना देता है ।
सपने मैं मिट्टी के बर्तन की मिट्टी देखना : sapne main mitti ke bartan ki mitti dekhna
दोस्तों यह सपना आपको खुद को साबित करने का इशारा करती है। आप अपने जो भी काम होंगे उसमे खुद को अच्छे से साबित करने का इशारा देता है। जिससे की किसी को भी आप खुद को सफल दिखाने का यह सही मौका है जिससे की जो भी लोग आपको नाकाम समझते थे उनके मुंह पे तमाचा लगने वाला है। बस आपको पूरी तरह से अपनी लक्ष की ओर ध्यान देना और पूरी मेहनत से और लगाव से आगे बढ़ते रहना जरूरी हो जाता है जिससे कि आपका आत्मा विश्वास बना रहे और आप सफलता की ओर तेजी से बढ़ सके इसलिए आपको इस सपने से खुद को तैयार करना अनिवार्य हो जाता है।